Skip to main content

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फ़ॉर स्टूडेंट्स

उपेन्द्र ने मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास कर ली। उसने पहले ही सोच रखा था कि अगर मैट्रिक में उसके विज्ञान में अच्छे नम्बर आए, तो वह इन्टरमीडिएट में विज्ञान लेकर पढ़ाई करेगा। यद्यपि विज्ञान कभी भी उसका प्रिय विषय नहीं रहा, लेकिन उसने और उसके माता-पिता ने एक गलत धारणा मन में पाल ली थी कि अच्छे कैरियर के लिए विज्ञान लेना जरूरी है। उसने Isc में Admission ले लिया, शुरू-शुरू में उत्साह के कारण उसे उसका निर्णय सही लगा। लेकिन सही Guidelines नहीं मिलने के कारण चीजें उलझती चली गई। और खुद को वह पढ़ाई में आने वाली परेशानियों को दूर करने में सक्षम नहीं पाने लगा। पैसों के अभाव के कारण उसे गाँव में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। नतीजा यह हुआ कि Isc First year में वह ज्यादातर विषयों में किसी तरह पास हुआ। Isc Second Year में उसे आगे पास होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आने लगी। उसने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन उसे हर जगह से निराशा मिली। उपेन्द्र Isc के final exam में तीन विषयों में Fail हो गया। वह depression में चला गया,  अगले साल किसी तरह से उसने Isc की परीक्षा उत्तीर्ण की। उपेन्द्र ने तब जाकर राहत की साँस ली, और यह बात समझ गया कि अपने पसंद की विषय में हीं आसानी से कैरियर बनाया जा सकता है. उपेन्द्र जान गया था कि अपनी रूचि से अलग विषय लेकर तो पास होना भी मुश्किल हो जाता है, तो उस विषय पर आधारित कैरियर बनाना तो लगभग नामुमकिन हीं साबित होगा.
MSG OF STORY ( कहानी का संदेश )  –पढ़ाई के लिए उसी विषय को चुनिए, जो आपको आसान लगे.किसी और की देखादेखी विषय या कैरियर कभी नहीं चुनना चाहिए.अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार हीं किसी भी चीज का चुनाव करना चाहिए.अच्छे कैरियर का मौका हर विषय में होता है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि आप अपनी रूचि का विषय चुनकर हीं सफल हो सकते हैं.अपनी क्षमता से कठिन विषय या कैरियर चुनना केवल मूर्खता है.हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकता है, हर काम अपने जगह पर महत्वपूर्ण होता है.

 

Comments

Popular posts from this blog

BIOGRAPHY OF MARK ZUCKERBERG IN HINDI | मार्क जुकरबर्ग की जीवनी हिंदी में

कोई इंसान चाहे तो क्या नही कर सकता और किसी चीज को पुरे दिल से चाहो तो ईश्वर भी आपकी सहायता करता है ऐसी ही कहानी है Mark Zuckerberg की ! उम्र सिर्फ 19 साल थी जब फेसबुक को शुरू किया था आइये जानते है Mark Zuckerbergके पुरे जीवनकाल के बारे में की कैसे एक साधारण लड़का youngest billionaires की list में शामिल हो गया ! Mark Zuckerberg motivational Quotes in Hindi ‘Facebook  शुरू करने का मूल उद्देश्य कोई कंपनी बनाना नहीं था ,  इसे तो सामाजिक उद्देश्य से बनाया गया था ताकि विश्व अधिक खुल सके और जुड़ सकें ! ’ Mark Zuckerberg motivational Quotes in Hindi संसार की दूसरी सबसे बिजी वेबसाइट : फेसबुक इंक. एक अमेरिकी मल्टीनेशनल इंटरनेट कॉरपोरेशन है, जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट facebook चलाता है इसका मुख्यालय मेनलो पार्क कैलिफ़ोर्निया में है ! facebook सबसे ज्यादा पुरानी नहीं है और इसे फरवरी 2004 में शुरू किया गया था कंपनी की अधिकांश आमदनी विज्ञापनों से होती है ! और 2011 में एशिया मध्य में 3.71 अरब डॉलर थी इसमें 3539 कर्मचारी काम करते थे और 15 देशों म...

नौकरी छोड़कर AMAZON.COM कंपनी बनाने वाले JEFF BEZOS की प्रेरणादायक कहानी

दोस्तों आज में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ Jeff Bezos की एक नौकरी छोड़कर amezon.com कंपनी बनाने  की कहानी ! जैफ़ बेज़ोस दुनिया की उन गिनी-चुनी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करामाती कामों से लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला। ऐमज़ाॅन.काॅम की स्थापना कर उन्होंने लोगों की खरीदारी का तरीका ही बदल दिया। आपको जो कुछ भी चाहिए, आॅनलाइन आदेश कीजिए और सामान आपके दरवाजे पर हाजिर, वह भी बाजार से सस्ती कीमत पर। हाँ, वही जैफ़ बेज़ोस, जिनका जन्म एक नाबालिग माँ की कोख से हुआ और अठारह माह की उम्र में ही जिनका पिता उन्हें बेसहारा छोड़कर चला गया। जिन्होंने सौतले पिता की छत्रछाया में पढ़ाई की, नाना के यहाँ रहकर टेक्नोलाॅजी सीखी और फिर आकर्षक नौकरी छोड़कर आॅनलाइन बिजनेस में कूद पड़े। अपने गैरेज से ऐमज़ाॅन.काॅम की स्थापना की और अपनी मेहनत के बल पर एक प्रमुख डाॅट काॅम उद्यमी तथा अरबपति बन गए। ऐमज़ाॅन.काॅम आज अमेरिका की ही नहीं, पूरे विश्व की सबसे बड़ी आॅनलाइन रिटेलर कंपनी है।! इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे बेजोस ने कम्पनी शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की और कैसे Amazon.com कम्पन...

कैसे बढ़ाएं अपना आत्मविश्वास:How to improve ur self confidence

hi friends, आज हम जानेगे की किसी भी कार्य को करने के लिए अपने आत्म विश्वास को बढ़ाना कितना जरुरी है ये हम सभी जानते है की बिना आत्मविश्वास कोई भी व्यक्ति सफल नही हो सकता । और सफलता ...